बीएसएफ सरहद की हिफाजत के साथ सीमा वासियों के कल्यानार्थ तत्पर:  मीणा 

jainshilpsamachar

बीएसएफ सरहद की हिफाजत के साथ सीमा वासियों के कल्यानार्थ तत्पर:  मीणा 

जैनशिल्प समाचार, बाडमेर
सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ -साथ सीमावर्ती इलाके के लोगो के मन में बल के प्रति पारंपारिक विश्वास विकसित करने और सीमा वासियों के कल्यानार्थ हर संभव प्रयास कर रही है l सीमा सुरक्षा बल तेरी वाहिनी के कमांडेंट गिरधारी लाल मीणा ने रोहिडी में आयोजित  चिकित्सा शिविर एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान यह  बात कही l इस दौरान कमांडेंट गिरधारी लाल मीणा ने कहा कि
 बीएसएफ समय-समय पर जरूरत मंद लोगों के लिए मुक्त चिकित्सा शिविरों एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए विभिन्न सामानों के वितरण के साथ-साथ नवयुवकों को खेल सामग्री प्रदान करने जैसी गतिविधियां चलाती रहती है l  सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बल की अच्छी छवि बनती है और नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांव के बच्चों की पढ़ाई व खेल के प्रति रोचकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी लिए  जाते रहेंगे l उन्होंने मौजूदा समय में चल रही है महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया और सभी को पालन करने का आग्रह किया l इसी क्रम में गुरुवार को मेडिकल कैंप एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिडी में 13 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सरहदी 09 विद्यालयो  जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरा, माध्यमिक विद्यालय पांचला, माध्यमिक विद्यालय मोती की बेरी ,उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिडी, प्राथमिक विद्यालय पदमाडा,रखियानी, मुनाबाव, सगोरालिया, विद्यालय को सिंटेक्स, इनवर्टर ,दरी, वॉलीबॉल, स्टेशनरी इत्यादि सामान का वितरण किया गया। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि  कमांडेंट 13 वी वाहिनी के कमांडेंट गिरधारी लाल मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश नेगी,उप समादेष्टा प्रभात कुमार सिंह  व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे l सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के अलावा रोहिडी ग्राम पंचायत के सरपंच हाजी इशाक खान ,श्याम सिंह सोडा सुंदरा,  सुल्तान सिंह प्रिंसिपल विद्यालय रोहिणी एवं  अध्यापक , ग्रामीण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे  l कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट जी एल मीणा ने  पंजाब से आए दो भारतीय तस्करों को पकड़ने में  सीमा सुरक्षा बल की मदद करने के लिए 11 ग्रामीणों को सराहना पत्र शॉल देकर सम्मानित किया। चिकित्सा शिविर के दौरान 300 ग्रामीणों की चिकित्सा की गई और मुफ्त में दवाई का वितरण किया गया । इसके अलावा  सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 6 स्कूलो की रंगाई, आंशिक मरम्मत   और गांव के जाने वाले कुछ सड़कों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है ।