श्री वच्छराज गौ सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित गौ शाला का दौरा करते बौद्ध धर्मगुरु तथा कामदार नेता सुरेश सोनवणे

jainshilp samachar

श्री वच्छराज गौ सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित गौ शाला का दौरा करते बौद्ध धर्मगुरु तथा कामदार नेता सुरेश सोनवणे

जैनशिल्प समाचार, सूरत
कतारगांव जीआईडीसी के पास आने वाली श्री वच्छराज गौ सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित गौ शाला का 23 तारीख, 2022, बुधवार सुबह 10 बजे बौद्ध धर्मगुरु भंतीश्री करुणाकीर्ति महाथेरो, राजेशबापू सूर्यवंशी तथा कामदार नेता सुरेश सोनवणे ने दौरा किया। 
इस दौरान सुरेश सोनवणे ने पौधारोपण करने पर वजन देते हुए कहा कि आज दिन प्रतिदिन मानव पौधा लगाने की बात तो ठीक है किन्तु पौधो को काट-काटकर उस पर क्रोंक्रिट की इमारते खडी कर रहा है। ऐसे में लोगों में जागृति लाना जरूरी है। लोग हंमेशा एक-एक पौधा लगाएंगे तो पूरी धरती हरियाली हो जाएंगी। इस अवसर पर महानुभावों ने अलग-अलग वक्तव्य दिया। इस बैठक के दौरान बौद्ध समाज सूरत शहर के अध्यक्ष राजेशबापू सूर्यवंशी, सूरत मनपा के स्टेन्डिंग कमिटी के पूर्व सदस्य व दक्षिण गुजरात कामदार नेता सुरेश सोनवणे, मोतीलाल साळुंके, भीमरावभाई सेंदाणे, सूर्योदन सोनवणे, कोसाड आवास स्थित भीमरत्न महाबुद्ध विहार के संस्थापक रतनभाई आर. निकुम, दीपकभाई कठरे उपस्थित थे, साथ ही श्री वच्छराज गौ सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयंति एम. सोलंकी, ट्रस्ट के महामंत्री गंगाबेन एम. सोलंकी, उपाध्यक्ष अंबाराम चावडा, बीपीन राठोड, शंभु गौडा तथा किशनदाढी कैलाश त्रिपाठी व अन्य महानुभाव उपस्थित थे।