उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिला में एम.आई.एम. ट्रस्ट के संस्थापक साथ हुई बैठक ः एडवोकेट सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध
jainshilp samachar
जैनशिल्प समाचार, प्रतापगढ
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिला में एम.आई.एम. ट्रस्ट के संस्थापक साथ बैठक आयोजित हुई। इतिहास गवाह है कि भारत में देश व प्रदेश में जब जब दलित मुस्लिम एकता बनी है तब तब बहुजनों का राज स्थापित हुआ है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ की बात हो या मान्यवर कांशीराम के साथ या बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती की। हंमेशा संविधान की रक्षा व बहुजनों का राज स्थापित करने के लिए दलित मुस्लिम को एक साथ होकर संघर्ष करने की जरूरत है। एडवोकेट सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को आगे बढाने व शोषित, पीड़ित, हकवंचित समाज के लोगों की आवाज को उठाने, न्याय दिलाने के लिए बहुत ही सम्मानित बाबा रशीद अहमद (संस्थापक-एम.आई.एम. ट्रस्ट) से विचार विमर्श किया और बहुजन आंदोलन को गति देने के लिए भविष्य में मिलकर शिक्षा, सेवा, सामानता के लिए संघर्ष करने पर विचार किया गया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।