शिव महापुराण कथा के रूद्राभिषेक में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
shiv katha - umda jansailab
जैनशिल्प समाचार, सूरत
डिंडोली के खरवासा की भूमि पर ऐतिहासिक शिवमहापुराण कथा का आयोजन सुनील पाटील द्वारा किया जा रहा है इसके चलते काफी भक्तों का जनसैलाब उमड पडा है। साईं लीला ग्रुप के संचालक सुनील पाटील एवं सम्राट पाटील द्वारा 16 से 22 जुलाई तक अंतरर्राष्ट्रीय शिव महापुराण कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा डिंडोली खरवासा गांव के पास होने जा रही है इस कथा के चलते रविवार को महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पडा। रविवार को महारूद्राभिषेक के चलते जैनशिल्प समाचार न्यूज नेटवर्क चैनल के उपसंपादक मनोहर महाजन ने लोगों से मिलकर कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस इन्टरव्यू के दौरान कई भक्त भावविभोर हो गए शिव कथा की महिमा की।
https://youtu.be/R4qyV2SBgbI?si=wA562n4josOHKHcq