गुजरात में ऐसा कब होंगा - बिहार का अच्छा कदम...
jainshilpsamachar
पटना - शराब माफियाओं पर नजर रखना बिहार में काफी मुश्किल हो गया था, इससे निजात पाने के लिए अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयर स्ट्राइक करेंगे। सवाल यह उठता है कि गुजरात में दारूबंदी होने के बावजूद शराबमाफियाओं बेशर्मी से कारोबार कर रहे है उन पर भी निगरानी रखने के लिए ऐसा कदम उठाना जरूरी है। नीतीश सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर अब हेलीकॉप्टर को उतारा, अब हेलीकॉप्टर से शराब माफियाओं को पकड़ा जाएगा। इसकी शुरुआत आज से हो गई है। ड्रोन की कामियाबी के बाद नीतिश सरकार ने इस काम में अब हेलीकॉप्टर की सेवा लेने का फैसला किया। चार सीटर हेलिकॉप्टर यह काम करेंगा। आज हेलीकॉप्टर में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी सवार होकर उड़ान भरे और शराब तैयार होने वाली जगहों की खोज की। तस्वीर देखकर टीम ने वहां के एसपी-डीएम को इसकी जानकारी दी । मद्य निषेध विभाग ने इस अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर का उपयोग दियारा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण को धवस्त करने के लिए किया। इस हेलीकॉप्टर से गंगा नदी में बक्सर से कटिहार तक निरंतर सर्विलान्स और मॉनिटरिंग की जाएगी।
साथ ही अनमैन्ड हेलीकॉप्टर ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है जिससे स्पॉट डिटेक्शन करने के बाद उत्पाद और पुलिस की टीम तुरत रेड करके भट्टियों को ध्वस्त कर सकती है। बड़े हेलीकॉप्टर में पायलट सहित चार लोगो की बैठने की सुविधा होती है जिसमें एक जिओ पैसिअल के इंजीनियर, उत्पाद विभाग की टीम और डिटेक्शन एक्सपर्ट बैठकर वीडियो मॉनिटरिंग करते हैं। यह हेलीकॉप्टर दिन में 6 से 7 घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर सकती है, साथ ही साथ रियल टाइम में अवैध चीजों को डिटेक्ट भी कर सकती है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर से लौटने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर इस हेलीकॉप्टर को देखा और इसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।