श्री साईबाबा मित्र मंडळ द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह संपन्न

katha sampann pandesara

जैनशिल्प समाचार, सूरत

सूरत के अपेक्षा नगर में श्री साईबाबा मित्र मंडळ द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह 8 फरवरी, 2025 को भव्य दिव्य पालखी  शोभा यात्रा निकालकर मनाया गया।
कथा का प्रारंभ 2 फरवरी, 2025 हुआ था।  
 इस दौरान अपेक्षा नगर से पांडेसरा चौकड़ी तक 8 फरवरी को पालखी व शोभायात्रा निकाली गई। साईबाबा मंदिर में 7 साल से हर साल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इस कथा का लाभ बडी संख्या में भक्तजनों व आमजनता ने लिया। वृंदावनवासी  प्रकाशजी शास्त्री महाराज ने श्रोताओं को कथा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 फरवरी रविवार को भक्तजनों के लिए भंडारा व प्रसादी का आयोजन किया।

https://youtu.be/CiYCa0TtMFE?si=S3GibhsS8T20Wuis