पत्रकार भरत माली ने मंगेश सालुंके कों जन्म दिन पर दी बधाई
badhai-1

जैनशिल्प समाचार, सूरत
चालीसगांव तहसील के खेडगाव निवासी प्रसिद्ध फोटो ग्राफर होनहार संघटक सोशल नेटवर्किंग मेडीया जनता से जुड़ी हुए सालुंखे वाट्सएप ग्रुप के लिडर आबासाहेब मंगेश सालुंके के जन्म दिन पर सूरत के पत्रकार भरत माली ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्वल भविष्य की कामना की है। चालिस गांव तहसील तथा आस-पास के क्षेत्र में आबासाहेब मंगेश सालुंके का नाम सबकी जुबान पर है।उनका अपनापन हमेशा लोगों के दिलों में जगह बना कर रहता है। किसी भी जरूरतमंदों की सेवा करने के तत्काल उपस्थित रहने वाले गरीबों के मसीहा बनकर उभरने वाले आबासाहेब मंगेश सालुंके जी को जन्म दिन पर बधाई देने के चाहने वालों की कतारें लग जातीं हैं।