लोकगीत, भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजकोट व वाणंद समाज का गौरब बढाती ध्रुवी गोंडलिया
jainshilp samachar
जैनशिल्प समाचार, राजकोट
राजकोट शहर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत कला महाकुंभ राजकोट शहर में से लोकगीत, भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुमारी गोंडलिया ध्रुवी ने राजकोट व वाणंद समाज का गौरव बढाया है। खेल-कूद युवा व सांस्कृतिक गतिविधि विभाग आयोजित युवक सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों गांधीनगर आयोजित जिला युवा विकास अधिकारी कचहरी राजकोट द्वारा शहर स्तर पर महाकुंभ 2022 में कुमारी गोंडलिया ध्रुवी हर्षदभाई आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत कला महाकुंभ में आयोजित सांस्कृतिक विभाग लोकगीत, भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस सिद्धि प्राप्त कुमारी ध्रुवी ने श्री कडवीबाई विराणी कन्या विद्यालय तथा अक्षर क्लासिस राजकोट व वाणंद समाज का गौरव बढाया है।