अगर पाकिस्तान की जीत हुई तो सेमिफाईनल में एन्ट्री करीब-करीब तय
jainshilp samachar

टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार शाम 7.30 बजे से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रस्साकस्सी वाला मैच होने जा रहा है। सुपर-12 में ग्रुप-2 का यह मुकाबला शारजाह में होने वाला है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में रविवार को टीम इंडिया पर 10 विकेट से जीत हासिल की थी। यानि पाकिस्तान टीम 48 घंटे के भीतर दूसरा मैच खेलेंगी। पाकिस्तान की टीम अगर यह मुकाबला जीतती है तो सेमीफाइनल में उसकी एंट्री लगभग तय हो जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलना है। इनमें से दो मैच जीतना पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए।
न्यूजीलैंड ने सुरक्षा के कारण हाल ही में पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। टीम ने पहले वनडे से चंद मिनट पहले ही वापस न्यूजीलैंड लौटने का फैसला कर लिया था। तब से पाकिस्तान की टीम और वहां के लोग न्यूजीलैंड से खार खाए हुए हैं। इस लिहाज से यह मैच काफी हाई वोल्टेज वाला हो सकता है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गुस्से के रूप में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी उसी गुस्से को अब मैदान पर भी उतारना चाहेंगे। शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में पहले ओवर में ही रोहित शर्मा को आउट कर दिया था। शाहीन अब तक 62 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 22 बार पहले ही ओवर में विकेट ले चुके हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर पर नजर रहेगी। राउंड द विकेट आकर वह अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से किसी भी बैटिंग ऑर्डर को मुश्किल में डालने की क्षमता रखते हैं। पाकिस्तान की टीम जिस तरह इमाद वसीम को पावर प्ले में इस्तेमाल करता है न्यूजीलैंड भी सैंटनर से पहले 6 ओवर में गेंदबाजी करा सकती है।