पबजी गेम खेलते हुए पटरी पर जा रहे दो की ट्रेन से कट जाने से मौत
jainshilp samachar
मथुरा
उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में रेल पटरी पर शनिवार सुबह ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे दो लोगों की ट्रेन की टक्कर से कट जाने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार कासगंज-मथुरा रेल पटरी पर लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे और उनके मोबाइल फोन पर पबजी गेम चलता मिला। जमुना पार थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनगर के पास कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर गौरव (16) एवं कपिल (18) के शव मिले। दोनों ही पास की कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शवों के पास से उनके मोबाइल फोन मिले हैं। इनमें एक के मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था। संभावना है कि पबजी गेम खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई हो, घटना की अधिक जांच की जा रही है।