अहीरे परिवार द्वारा माली समाज के पार्षद सुधाकर चौधरी का सत्कार हुआ
ahire parivar
सूरत। वेड रोड स्थित आनंद पार्क सोसायटी निवासी अशोक बाबुलाल आहीरे उनके होनहार पुत्र योगेश अहीरे परिवार द्वारा वोर्ड नंबर 27 के भाजपा पार्षद तथा माली समाज के पुर्व अध्यक्ष सुधाकर चौधरी के जन्म दिन के अवसर पर उनका स्वागत समारोह कर माली समाज में मानवता की महक फैलाई हैं। लक्ष्मी नगर सोसायटी स्थित संत सावता महाराज मंदिर में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। हजारों कि संख्या में समाज के लोग तथा अन्य समाज के लोगों के साथ सामाजिक,राजकिय, महानुभावों ने पार्षद सुधाकर चौधरी को बधाई देते हुए उनकी लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना की। माली समाज युवक मंडल अध्यक्ष अशोक बागुल, युवा कमीटी के पदाधिकारी, पुर्व पार्षद डॉ शामराव फुले, वर्तमान पार्षद सुवर्णाबेन जाधव, संजय रोकड़े, एकनाथ सुकलाल माली, समेत अन्य युवा अग्रणी खास तौर पर उपस्थित थे।