नवबुद्ध युवक चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित भीमरत्न महाबुद्ध विहार की ओर से आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया
jainshilp samachar
आज 6 दिसम्बर, 2021 आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नवबुद्ध युवक चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित भीमरत्न महाबुद्ध विहार तथा समता सैनिक दल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रतनभाई निकुम, विशाल पवार, दीपक कठरे, विलासभाई थोराट, बापुजी शिरसाठ, राजुभाई बाविस्कर, यशवंतभाई कठरे तथा कोसाड आवास स्थित एच-1 में सिद्धार्थ महाबुद्ध विहार के आभा आहिरे, अनिल पानपाटील उपस्थित थे।