के .बी. दादा सालुंखे को जन्मदिन पर बधाई दी पत्रकार भरत माली ने
dada shalunke

जैनशिल्प समाचार, सूरत
महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील के खेडगाव निवासी के .बी. दादा सालुंखे का 2 मार्च 2025 रविवार को जन्मदिन था। इस मौके पर हर तरफ से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है। इस अवसर पर पत्रकार भरत माली ने शुभेच्छा दी है। भारतीय जनता पार्टी के चालीसगांव तहसील के 15 साल भाजपा तहसील के अध्यक्ष थे गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारत के जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल के साथ सूरत के जांबसुर परिसर में कार्य किया। चालीसगांव तहसील में और आसपास के गांव में दादा साहेब के. बी. सालुंके के नाम का डंका बज रहा है। उनके कार्य के कारण लोगों के दिलों में उन्होंने जगह बनाई है। वह किसी भी जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए तत्काल उपस्थित रहते हैं। अगल-बगल के गांव में उनके काम प्रति निष्ठावान कार्य से लोगों के हृदय में स्थान बनाया है। 25 साल से भारतीय जनता पार्टी के ईमानदारी से गरीब लोगों की सहायता करने में अपनी पूरी लगन से काम करने का महामंत्री जिला वाइस प्रेसिडेंट की सेवा में हाल में कामकाज कर रहे है गरीबों का मसीहा बनकर उभरने वाले दादा साहेब के. बी. सालुंखे को जन्मदिन पर पत्रकार भरत माली ने और खेड़गांव शिवाजी चौक मित्र मंडल ने शुभकामनाएं दी है।