कुशल वाटिका की दसवीं वर्षगांठ को लेकर किया विचार-विमर्श

kushal-vatika-vichar

कुशल वाटिका की दसवीं वर्षगांठ को लेकर किया विचार-विमर्श

जैनशिल्प समाचार, बाडमेर । स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में रविवार को प्रात: 11.00 बजे कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी की अध्यक्षता में श्री जिनकुशलसूरी सेवाश्रम ट्रस्ट कुशल वाटिका की बैठक रखी गई। कुशल वाटिका सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड बताया कि कुशल वाटिका प्रांगण में रविवार को प्रात 11.00 बजे बैठक रखी गई। बैठक से पूर्व कुशल वाटिका में विराजमान माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी आदि ठाणा-03 के आर्शीवाद लेने के बाद बारह नवकार मंत्र के जाप के बाद बैठक प्रारम्भ की गई, इसके बाद पिछली बैठक का पठन किया गया और पुष्टि की गई। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने बैठक का महत्व बताते हुए 24 जनवरी को कुशल वाटिका की दसवीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कुशल वाटिका की दसवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया और वर्षगांठ के दिन नवकारसी के आयोजन का भी निर्णय लिया गया और मंगलवार को सिणधरी पहुंच कर आचार्य मनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. को वर्षगांठ में निश्रा प्रदान करने की विनती करेंगे और बाडमेर के आस पास क्षेत्रों में साधु-साध्वी भगवंतों को विनती करेंगें। इस बैठक के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, निर्माणमंत्री शंकरलाल धारीवाल, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड, सहप्रचारमंत्री कपिल मालू, ट्रस्टी रतनलाल वडेरा, बाबुलाल सेठिया, सम्पतराज मेहता, कैलाश धारीवाल उपस्थित थे।