ब्रह्मसर तीर्थ पर 690वीं पुण्यतिथि पर कुशल गुरू मेला 20 व 21 फरवरी को आयोजित होगा

Bhrahmshar

ब्रह्मसर तीर्थ पर 690वीं पुण्यतिथि पर कुशल गुरू मेला 20 व 21 फरवरी को आयोजित होगा
ब्रह्मसर तीर्थ पर 690वीं पुण्यतिथि पर कुशल गुरू मेला 20 व 21 फरवरी को आयोजित होगा

आचार्यश्री जिनमनोज्ञसूरिश्वरजी के निश्रा में होगा फाल्गुन मेला
बाड़मेर से ब्रह्मसर बसें 19 फरवरी को रवाना होगी
बाड़मेर । जैसलमेर के समीप कुशलधाम ब्रह्मसर महातीर्थ पर दादा श्री जिनकुशलसूरीश्वरजी म.सा. की 690वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में दो दिवसीय भव्य मेला 20 व 21 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें बाडमेर से 19 फरवरी आज रात्रि में आराधना भवन से  बसें रवाना होगी। दो दिवसीय चलने वाले इस मेले का भव्य आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी वसीमालाणी रत्नशिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य भगवन्त श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा व दादा श्री जिनकुशलसूरि ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जायेगा ।
दादा श्री जिनकुशलसूरी ट्रस्ट ब्रह्मसर के अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल व प्रबंधकमंत्री ज्ञानीराम मालू ने बताया कि ब्रह्मसर का यह प्राचीन तीर्थ दादा कुशलगुरू के स्वतः उत्कीर्ण चरण पादुका से चमत्कारी जल कुण्ड होने होने से पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध है। मालू ने बताया कि इस तीर्थ का जीर्णाेद्वार वसीमालाणी रत्नशिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य भगवन्त श्री मनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा और सदुपदेश से हुआ। मेले के इस आयोजन में 20 फरवरी को प्रातः 08 बजे वरघोड़े के साथ दादावाड़ी में प्रवेश होगा व 10.00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्जवलित व गुणानुवाद सभा तथा अतिथियों का स्वागत किया जावेगा। दोपहर में 02.00 बजे दादा कुशलगुरू का महापूजन कराया जायेगा और शाम को महाआरती का आयोजन किया जायेगा। रात्रि में सुप्रसिद्व संगीतकार गौरव मालू द्वारा व अन्य बाहर से आने वाले भजन मण्डली द्वारा रात्रि जागरण होगा, रात्रि 9 बजे कार्यालय में दादा श्री जिनकुशसूरि ट्रस्ट मण्डल की साधारण सभा का आयोजन होगा।
ब्रह्मसर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राणामल संखलेचा व ट्रस्टी बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि मेला व्यवस्था के लिये मेला समिति का गठन कर संयोजकों की एक समिति बनाई गई। 21 फरवरी को प्रातः 07.00 बजे भक्ताम्बर पाठ, 7.30 बजे देवगुरू दर्शन व पूजा, दोपहर संघ स्वामीवात्साल्य के साथ मेले का समापन होगा। 24 फरवरी को जिनालय व दादावाडी का वार्षिक ध्वजारोहण सत्तरभेदी पूजन, देवदर्शन तथा अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ मेले का विधि-विधान सहित समापन होगा। ब्रह्मसर मेले में बाडमेर-जैसलमेर सहित पुरे भारतभर से गुरूभक्त शिरकत करेगे। इस मेले मे कुशल दर्शन मित्र मण्डल ब्रह्मसर ग्रुप, जिनकुशल भक्ति मण्डल, जिन कुशल युवा मण्डल व महिला मण्डल जैसलमेर, पाश्र्व मण्डल अपना योगदान देंगे।