कुशल वाटिका में अठठम तप तेले की आराधना 17 दिसम्बर से होगी

Kushal1

कुशल वाटिका में अठठम तप तेले की आराधना 17 दिसम्बर से होगी
कुशल वाटिका में अठठम तप तेले की आराधना 17 दिसम्बर से होगी

बाड़मेर । बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ स्थित प्रवर्तिनी प्रमोदश्रीजी म.सा. की समाधि भूमि कुशल वाटिका प्रांगण में पार्श्वनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में प्रथम बार त्रि दिवसीय अठठम तप तेले की तपस्या का ऐतिहासिक आयोजन 17 दिसम्बर से शुरू होगा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञा व आर्शीवाद से कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री की पावन प्रेरणा से व माताजी म.सा. साध्वी रतनमाला श्रीजी आदि ठाणा-03 की पावन निश्रा में कुशल वाटिका में पार्श्वनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में प्रथम बार 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक त्रि दिवसीय अठठम तप तेले का आयोजन किया जा रहा है। कुशल वाटिका प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका में अठठम तप के तेले के आराधको को पौष वदी अष्ठमी 16 दिसम्बर को उतर पारणा करवाया जायेगा उसके बाद आराधक पौष वदी नवमी 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक अठठम तप तेले की आराधना यानि तीन दिन उपवास की तपस्या करेंगे, उसके बाद 20 दिसम्बर पौष वदी बारस को तपस्वियो का पारणा करवाया जायेगा। इस त्रि दिवसीय कार्यक्रम में विधिकारक व जैन संगीतकारों द्वारा प्रतिदिन भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा और विधि-विधान करवाया जायेगा। इस त्रि दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयांरिया जोरों पर चल रही है। जिनको भी इस अठठम तप तेले की आराधना करनी हो वों अपना नाम कुशल वाटिका पेढी में लिखवा देवे। इस कार्यक्रम को चार चान्द लगाने के लिए कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप, अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद केएमपी सहित जैन समाज के बन्धु व्यवस्था में रहेंगें।