केनरा बैंक, क्षेत्रीय  कार्यालय,उदयपुर द्वारा हिन्दी दिवस समारोह–2022 उत्साहपूर्वक मनाया

jainshilp samachar

केनरा बैंक, क्षेत्रीय  कार्यालय,उदयपुर द्वारा हिन्दी दिवस समारोह–2022 उत्साहपूर्वक मनाया

जैनशिल्प समाचार, उदयपुर
केनरा बैंक क्षेत्रीय  कार्यालय, उदयपुर द्वारा दिनांक- 01 अक्टुमबर 2022 को श्री सत्यवृत महाराना, क्षेत्रीय प्रमुख की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस समारोह –2022 उत्साहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर एवं डॉ. माधव हाडा जी, सेवानिवृत आचार्य हिंदी विभाग, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, साहित्यकार एवं बिहारी पुरस्कार, प्रोफेसर शकुदेव सिंह स्मृति सम्मान से अंलकृत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितथे । इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यपालकों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को सुशोभित किया ।
इस अवसर पर केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रोफेसर माधव हाडा को 32वें बिहारी पुरस्कार से नामित करने पर सम्मानित किया गया। 
समारोह में क्षेत्रीय  कार्यालय तथा स्थानीय शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे । समारोह का शुभारंभ हमारे बैंक के संस्थापक परम श्रद्धेय श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पै जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । श्रीमती शिखा मेहता, क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया । श्री मनीष टॉंक , मण्डल प्रबंधक ने स्वागत उदबोधन दिया। डॉ. सुरेश कुमार, प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय एवं राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई ।  श्रीपुरूषोत्तम गुप्ता ,अधिकारी द्वारा माननीय गृहमंत्री जी एवं श्रीमती स्वाती पाण्डेय, वरि.प्रबंधक द्वारा बैंक प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के संदेशो का वाचन किया गया ।श्री विनोद कुमार मीणा ,मंडल प्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
मंच संचालन डॉ.सुरेश कुमार , (राजभाषा अधिकारी ) द्वारा किया गया ।

मुख्य एवं डॉ. माधव हाडा   जी, सेवानिवृत आचार्य हिंदी विभाग, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, साहित्यकार एवं बिहारी पुरस्कार , प्रोफेसर शकुदेव सिंह स्मृति सम्मान से अंलकृत मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी सम्पर्क भाषा है। हिंदी भाषा इतनी सरल, सहज, समृद्ध एवं प्रभावशाली है। हिन्दी भाषा के प्रयोग से लोगों में आत्मीयता एवं अपनापन महसूस होता है उन्होंने कहा भाषाए सभी अच्छी है और आपकी जरूरत भी है। उन्होने हिंदी की उपनिवेशिता से बाहर आने का आग्रह किया । उन्होनें कहां ग्राहकों एवं जनता का ध्यान आकृष्ट करने एवं बैंकिंग उत्पाद के प्रचार – प्रसार के लिए सभी कार्य हिंदी में किए जाने चाहिए उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सिनेमा , हिंदी चैनलों और मीडिया के द्वारा हिंदी के प्रचार –प्रसार में काफी योगदान रहा है । हिंदी भाषा एकमात्र ऐसी भाषा जो एक-दूसरे को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होने हिंदी के इतिहास , पैदाइस, नामकरण एवं तकनीकी परिपेक्ष्य पर प्रकाश डाला । 

श्री सत्यवृत महाराना , क्षेत्रीय प्रमुखक्षेत्रीय प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि केनरा बैंक मूल रूप से दक्षिण भारत का बैंक होने के बावजूद भी राजभाषा कार्यान्वयन में अग्रणी बैंक है । उन्होंने बताया कि हिन्दी आम ग्राहक की भाषा है एवं बैंकिंग कारोबार एवं व्यवसाय में इसका महत्वपूर्ण योगदान है ।बैंकों में हिंदी का प्रयोग संवैधानिक दायित्वों के निर्वाह के साथ – साथ हमारे बैंक के कारोबार एवं व्यवसाय के विकास की जरूरत है ।