कुशल वाटिका में तीन दिवसीय महापूजन के कार्यक्रम के बेनर का हुआ विमोचन

jainshilp samachar

कुशल वाटिका में तीन दिवसीय महापूजन के कार्यक्रम के बेनर का हुआ विमोचन

कुशल वाटिका में तीन दिवयीय भव्य महापूजन 25 अक्टूबर से
जैनशिल्प समाचार
बाड़मेर । बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर स्थित बाड़मेर का हृदय स्थल कुशल वाटिका प्रांगण में आगम ज्योति प्रमोद श्रीजी म.सा. के 124वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय महापूजन के कार्यक्रम के बेनर का गुरुवार को विमोचन हुआ। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका प्रांगण में चातुर्मास में विराजित खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी की पावन आज्ञा से, बहन म.सा. ड़ॉ विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से व मुनि विवेकसागरजी म.सा., मेघरक्षितसागरजी म.सा., माताजी म.सा. रतनमालाश्री की पावन निश्रा व सानिध्य में कुशल वाटिका में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय महापूजन का भव्य आयोजन होगा, जिसके बेनर का विमोचन गुरुवार को बहन म.सा. विधुत्प्रभाश्री के सानिध्य में किया गया। बोथरा ने बताया कि बेनर विमोचन के बाद कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट मण्डल ने तैयारियां जोरो से की गई है। इसी कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर को अनंत लब्धिनिधान गौतम स्वामी महापूजन, 26 अक्टूबर को विशिष्ट मंत्रोक्षरों से युक्त शांतिधार स्त्रोत से अभिषेक व 27 अक्टूबर को अम्बिकादेवी महापूजन का आयोजन किया गया है। बेनर विमोचन के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी एडवोकेट अमृतलाल जैन, चम्पालाल छाजेड़ पारले, छगनलाल बोथरा उपस्थित थे।