सिद्धार्थ सिंह सोलंकी मारवाड का नाम रोशन करेंगे
jainshilp samachar
जैनशिल्प समाचार, जोधपुर
जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के सोडो की ढाणी निवासी मास्टर सिद्धार्थ सिंह सोलंकी बोलिवुड फिल्म में एन्ट्री कर पूरे मारवाड समेत राजस्थान का नाम रोशन करेंगे। उन्हें सब जगह से बधाई दी जा रही है। लोगों में अपनी कला से लोगों का मन मोह लेने वाले सिद्धार्थ उम्र में काफी छोटे है किन्तु उनका कार्य रंग लाएगा।