अमरोली कोसाड में दीपक कढरे की अगुवाई में शोर्यदिन पर सलामी एवं अभीवादन कार्यक्रम
ABHIVADAN KOSAD
जैनशिल्प समाचार, सूरत
भीमा कोरेगांव पुणे 1 जनवरी 1818 में आज से 207 साल पहले हमारे 500 महार योद्धाओं ने 28000 पेशवाओं से युद्ध लड़के विजय प्राप्त किया था। आज 01- 01- 2025 भिमा कोरेगांव शौर्य दिवस पर महान योद्धाओं को सलामी तथा अभीवादन कार्यक्रम अंबेडकरवादी एकता मिशन तथा समस्त आंबेडकरी बौद्ध समाज द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सर्कल कोसाड, अमरोली में मनाया गया। कार्यक्रम में युवा नेता दिपक कढरे, बौद्ध समाज अग्रणी रतन निकुम, समाज अग्रणी अनिल थोरात, माजी सैनिक भीमराव सैंदाने, विजय मोरे, मनोज ससाने, बेडसेमेस्टर, कृष्ण वानखेड़े, बी एम वानखेड़े, अनिल पानपटील, राजु बाविष्कार, सुभाष खेरनार, धनराज ठाकरे तथा राष्ट्रीय गायिका सुनीताबेन, छायाबेन लाटे, अनुसयाबेन निकुम, मायाबेन सुर्वे, समता सैनिक दल के सैनिक संजय बोरकर उपस्थित थे।