भेदवाड स्थित त्रिरश्मी महाबुद्ध विहार में वर्षावास समाप्ति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
Jainshilp Samachar : Owner : Jayanti M. Solanki
surat - भेदवाड स्थित त्रिरश्मी महाबुद्ध विहार श्रामणेर संघ द्वारा आज रोज 20 अक्टूबर, बुधवार को वर्षावास समाप्ति के अवसर पर एक कार्यक्रम सुरेशभाई सोनवणे के सांनिध्यमें आयोजित किया गया। त्रिरश्मि महाबुद्ध विहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में काशीनाथ शिरसाठ, सुरेशभाई सोनवणे, राहुल राष्ट्रपाल तथा कामरान उस्मानी उपस्थित थे। समारोह में अध्यक्ष के तौर पर राजेशभाई सूर्यवंशी भी उपस्थित थे। पूज्य भदन्त करुणाकिर्ती महाथेरो ने दीप प्रागट्य कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान विभिन्न महानुभावों ने वर्षावास कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में सुरेशभाई सोनवणे की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान काफी संख्या में बुद्ध के मार्ग पर चलने वाले लोग उपस्थित थे। भगवान बुद्ध के मार्ग को आगे बढाने व दुनिया में शांति की मिशाल कायम करने के लिए भिख्खुओं विभिन्न स्थलों पर जाकर बुद्ध के प्रेम, करुणा और शांति के बारे में प्रचार करते हैं। जब वर्षाऋतु शुरू होती है उस दौरान बाहर चलने के कारण कई जीव-जंतु पैर में आने के कारण उनकी मौत हो जाती है इसलिए बुद्ध ने भिख्खुओं को एक ही स्थान पर रहकर बुद्ध के धर्म को फैलाने का एलान किया था। इन्हें ध्यान में रखते हुए वर्षावास के दौरान बुद्ध भिख्खुओं जहां भी चलकर पहुंच गए होते है वहीं पर ठहर जाते है और लोगों में धर्म का प्रचार करते है और सत्य का मार्ग दिखलाते है।