एसजीसीसीआई द्वारा सरसाणा में 20 से 22 सितम्बर के दौरान विवनीट एक्जिबिशन

sgcci-2

एसजीसीसीआई द्वारा सरसाणा में 20 से 22 सितम्बर के दौरान विवनीट एक्जिबिशन

जैनशिल्प समाचार, सूरत

धी सधर्न गुजरात चैम्बर ओफ कोमर्स एन्ड इन्डस्ट्री व सधर्न गुजरात चेम्बर ट्रेड एन्ड इन्डस्ट्रीज डेवलपमेन्ट सेन्टर द्वारा दिनांक 20 से 22 सितम्बर, 2024 के दौरान सरसाणा स्थित सूरत ईन्टरनेशनल एक्जिबिशन एन्ड कन्वेन्शन सेन्टर में विवनीट एक्जिबिशन 2024 व साथ एसजीसीसीआई गारमेन्ट एन्ड सोर्सिंग एक्ष्पो-2024 का आयोजन किया गया है। चैम्बर के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने प्रेस कान्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक्जिबिशन चैम्बर ओफ कोमर्स का अति महत्व का प्रदर्शन है, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के विविंग, नीटिंग, नेरो फेब्रिक्स और टेकनिकल टेक्सटाईल जैसे उद्योगों को एक नई दिशा व गति देने का है। चैम्बर द्वारा विवनीट एक्जिबिशन के जरिये यार्न में से कापड बनाने वाले सूरत समेत दक्षिण गुजरात के विवर्स, नीटर्स, टेकनिकल टेक्सटाईल और फेब्रिक मैन्युफेक्चरर्स को बी टु बी प्लेटफार्म देने का है। यह एक्जिबिशन को मिली सफलता से इस साल विवनीट एक्जिबिशन का थर्ड एडिशन आयोजित किया जा रहा है। सूरत के उद्योग साहसिको को गारमेन्ट युनिट के लिए जरूरी चीजवस्तुएं जैसे की मशीन, धागा, लेस, बटन, कलर एनालिसिस और फैशन डिजाईनिंग का यह एक्स्पो में डिस्प्ले किया जायेगा। सूरत में गारमेन्ट ईन्डस्ट्री के डेवलपमेन्ट के लिए यह एक्जिबिशन महत्व की भूमिका अदा करेगा। विवनीट एक्जिबिशन में अस्पताल कर्टेन्स (वोटर रिपेलन्ट, एन्टिमाईक्रोबायल और फायर रिटारडन्ट) का प्रदर्शन किया जायेगा। सूरत में काफी कम और निम्न किसम के मेन्युफेक्चरर्स द्वारा यह प्रोडक्ट बनाई जाती है। साथ ही शावर कर्टेन्स, ड्रेपरीज ब्लेक-आउट और व्हाईट-आउट फेब्रिक, माक्रो फायबर, पोलिएस्टर फेब्रिक, माईक्रो फायबर बेडशीट्स, कम्फर्टर फेब्रिक, माईक्रो फायबर ड्युवेट फेब्रिक, माईक्रो फायबर ड्युवेट्स और ड्युवेट कवर्स, पीलो कवर्स, माईक्रो फाईबर बेडस्प्रेड, प्लेटेड माईक्रो फाईबर बेडस्कटर्स, डिजिटल प्रिन्टेड ब्लेक आउट फेब्रिक और अल्ट्रासोनिक ब्लेकआउट फेब्रिक का प्रदर्शन किया जायेगा।