सांई डेन्टल व आयुर्वेद क्लिनिक को शुभकामना देते नंदकुमार पंडित
sai dental clinic
जैनशिल्प समाचार, सूरत
सूरत शहर के वेडरोड विश्रामनगर सोसायटी में सदगुरु प्लाजा में अद्यतन सुविधा के साथ हाल ही में सांई डेन्टल व आयुर्वेद क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। जिससे हजारों लोगों को यह क्लिनिक का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर बिहार पूर्वांचल प्रजापति समाज के अध्यक्ष नंदकुमार आर. पंडित ने भी सांई डेन्टल व आयुर्वेद क्लिनिक की मुलाकात ली। इस दौरान संचालक डोक्टर कश्यप चौधरी व माधुरी चौधरी को नंदकुमार पंडित ने शुभ कामना दी। इस अवसर पर समाज के सचिव कृष्ण चौरसीया भी उपस्थित थे।