भरत माली के पिताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Bharat reporter
महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील के बड़ा खेडगाव निवासी डॉ सुदेश माली तथा वर्तमान में सूरत में पत्रकार के तौर पर सेवा करने वाले भरत माली के पिताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ उनके स्मरणार्थ गणेश उत्सव के पावन पर्व पर खेड़ गांव स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज गणेश मित्र चौक में गत रात्रि प्रसिद्ध किर्तनकार प्रल्हाद महाराज माली का भव्य जाहिर किर्तन आयोजित किया गया था। बता दें कि स्वर्गीय मल्हारी रुपला माली जलगांव जिले में जाने माने कीसान और सब्जी व्यापारी थे। खास कर हमेशा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए मल्हारी माली हमेशा तत्पर रहते थे।