महाराष्ट्र चाळीसगाव तहसील के खेडगाव जिला परिषद स्कूल के अध्यापक विजय भास्कर साळुंखे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
vijay shalunke shraddhanjali

जैनशिल्प समाचार, सूरत
(भरत माली द्वारा)
खेड़गाव वासीयो के दैवत नहीं रहे। एक गांव के लिए मिसाल बनकर उन्होंने थाम लिया था की स्कूल का काया पलट करने का अपनी ही गांव में स्कूल मे पढ़े लिखे विजय सालुंखे ने स्कूल का दिशा बदलना और वह सपना हकीकत में बदल रहे थे थोड़े ही समय में उन्होंने खेडगाव नगर प्राथमिक स्कूल में डिजिटल स्कूल बनाया नई तकनीक में सभी सुविधा प्राप्त कर रहे थे स्कूल की दिशा थोड़े समय में ही बदल रही थी नया स्कूल के लिए प्रस्ताव भी रखा था पुराना स्कूल का रिवाइंडिंग करके नया बनाया। पर्यावरण के लिए नए पौधे लगाए बच्चों को खेल सामग्री का नया सामान लाए शिक्षण सभापति खेड़गांव में आकर उनके कार्य की बोलबाला देखकर सम्मानित किया। गांव के विकास के लिए उनमें एक नई सोच थी। स्कूल को उन्होंने महाराष्ट्र में एक नंबर पर एक आदर्श स्कूल प्राप्त कराने का मौका मिला था। लेकिन अब एक आदर्श शिक्षक नहीं रहे। बहुत ही दुःख होता है ऐसे गांव के लिए अध्यापक न होना उनको नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजली।