महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील के बड़ा खेड़गाव में उप-सरपंच के तौर पर शांताराम का चयन
chalishgav-01-09122022

जैनशिल्प समाचार, चालीसगांव
महाराष्ट्र के चालीसगांव तहसील के बड़ा खेड़गाव में उप-सरपंच के तौर पर शांताराम का चयन किया गया। गांववासियों ने मिलकर शांताराम नथ्थु माळी को गांव के उप-सरपंच के तौर पर नियुक्ति की जाने पर बधाई दी है। सूरत शहर के जैनशिल्प अखबार के पत्रकार भरत माली ने भी बधाई देते हुए कहा कि सरपंच का चयन हो या उप-सरपंच का चयन हो लेकिन गांव का विकास किसी भी हाल में होना चाहिए।