मधुपूर्णिमा के अवसर पर भन्ते करुणा रक्खित के नेतृत्व में धम्मपद यात्रा
jainshilp samachar
जैनशिल्प समाचार, भदौसी
मधुपूर्णिमा के अवसर पर पूज्य भन्ते करुणा रक्खित के नेतृत्व में दिनाँक 11 सितम्बर 2022 को धम्मपद यात्रा डॉ. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार संस्थान, आशापुर भदौसी से गड़वारा बाजार तक निकाली गई और धम्मपद यात्रा कई गांवों से होकर गुजरी और गांवों में बुद्ध धम्म के प्रति लोगो का लोगो का नजरिया प्रतिकूल रहा बताना चाहता हूं कि आज के ही दिन बुद्ध धम्म संघ में भगवान बुद्ध के द्वारा संघ में महिलाओं को शामिल किया गया था और भिक्खुनी संघ का निर्माण किया गया था। 2500 साल से जिन महिलाओं को कोई अधिकार नही था न तो भिक्खुनी बन सकती थी न ही धार्मिक वेद मंत्रों का उच्चारण कर सकती थी न ही पुरषों के बराबर रह सकती थी उन महिलाओं को भगवान बुद्ध भिक्खु संघ में शामिल करके महिलाओं को बराबरी, मान सम्मान से जीवन जीने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया था और बुद्ध ने करुणा मैत्री का सन्देश दिया इस मौके पर पन्नालाल बौद्ध, एडवोकेट सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध (संस्थापक/अध्यक्ष-राज अम्बेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट), गुलाब अम्बेडकर (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित जिले के सम्मानित धम्मबन्धु, उपासक उपासिका एवं बच्चे उपस्थित रहे।