सुमतिनाथ बड़ा मंदिर की प्रथम  वर्षगाँठ पर हुआ ध्वजारोहण

Varshganth dhawajarohan

सुमतिनाथ बड़ा मंदिर की प्रथम  वर्षगाँठ पर हुआ ध्वजारोहण

मदुरै श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्ववाधान में श्री सुमतिनाथजी , गुरु गौतमस्वामीजी , श्री राजेंद्रसूरिजी  मंदिर की प्रथम वर्षगांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई।

संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे जिनालय की अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार जनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मदुरै सकल जैन संघ के श्रावक व श्राविकाओं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मंदिर में सुबह 9 बजे से सत्तरभेदी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें गुरुजी किशोर
शाह ने पूजा व ध्वजा के महत्व के बारे में बताया एवं कुछ विशेष चढ़ावे बोले गए। पूजा समापन के बाद जयघोष व जयकारों के साथ सुबह 10.21 बजे शुभमुहूर्त में लाभार्थी मेंगलवा निवासी उत्तमचंदजी दरगाजी संखलेचा  परिवार ने सुमतिनाथजी के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही मंदिर में विराजमान श्री गुरु गौतमस्वामीजी के शिखर पर सायरमलजी मोतीलालजी भंडारी माण्डावास, श्री राजेंद्रसूरीश्वरजी मंदिर के शिखर पर श्रीमती मोहनदेवी शांतिलालजी संखलेचा   परिवार मेंगलवा, ने ध्वजारोहण किया मंदिर में परमात्मा की भव्य अंगरचना 
एवं मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। रात्रि में प्रभु भक्ति भावना हुई । दोपहर में सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य हुआ । 
इस अवसर पर जैन समाज के  सहित नगर के अनेक संस्थाओं के गणमान्य लोग व महिला मंडल की महिलाएं बालिकाए मौजूद रही।