त्रयोदसी को कुलदेवी संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में लगा मेला
बाड़मेर । भोर के साथ ही माता के जयकारें लगाता हुआ करीब 100 लोगो का पैदल जत्था कुर्जा के लिए रवाना हुए। 12 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पैदल जत्था 09 बजे सच्चियायं माता मन्दिर कुर्जा पहुंचा। जहां पैदल जत्थे ने माता के दर्शन करते हुए परिवार के खुशहाली की कामना की। पैदल जत्थे के साथ करीब 1000 लोगो ने माता के दर्शन कर प्रसादी का लाभ लिया। मालू भाईपा समाज संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मेहता मालेगांव व सहमंत्री रमेश मालू बाछड़ाउ ने बताया कि स्थानीय माणक अस्पताल से 12 किलोमीटर दूर स्थित मालू भाईपा समाज संस्थान द्वारा निर्मित कुलदेवी श्री संच्चियाय माता के दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ प्रातः 6.00 बजे डी जे की धुन के साथ रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा। कुर्जा पैदल संघ सुरेश आरंग, अरविन्द आरंग व सुरेश मालू रामसर, कैलाश सिंघवी के नेतृत्व में सैकडो युवक व युवतियो व बच्चो के साथ माता जी की जयकारों के साथ पताका हाथ लिये डीजे की धुन के साथ रवाना हुआ। त्रयोदसी को कुर्जा में बाड़मेर सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से सैकडो मां के भक्त दर्शन करने पहुंचे। मालू ने बताया कि मालू भाईपा समाज की और से त्रयोदसी को सम्पूर्ण मेले व प्रसादी का आयोजन किया गया। पैदल यात्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग वाहन के माध्यम से भी कुर्जा पहुंचे है ओर माता के दर्शन वन्दन कर प्रसादी का लाभ लिया। कुर्जा मेले मे मालू भाइयो सहित अन्य जैन बन्धुओ ने दर्शन किए। प्रसादी वितरण करने में मां संच्चियाय भक्त मण्डल व मां संच्चियाय बालिका सेवा मण्डल व युवा मण्डल ने सेवाएं दीं। मेले के दौरान मालू भाईपा समाज संस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मेहता मालेगांव, सहमंत्री रमेश मालू बाछड़ाउ, ट्रस्टी दलाल मेवाराम मालू, इजि. दिलीप जैन, जगदीशचन्द मालू सूरत, चम्पालाल मालू, रमेश अगड़ावा, नेमीचन्द मालू, सुरेश आरंग, अशोक कवास, रतनलाल मालू, भूरचन्द मालू पाली, सलाहकार पारसमल मालू, बांकीदास मालू, मनीष मेहता, कुशल वाटिका महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत, मूलचन्द बोहरा, कैलाश मेहता जोधपुर, महेन्द्र मालू साचौर, प्रकाश मालू आर आर, कल्पेश मालू, सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।