चौहटन में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के प्रथम दिन मेहन्दी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

janmkalyanak

चौहटन में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के प्रथम दिन मेहन्दी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

चौहटन । भगवान महावीर जन्मकल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को अपरान्ह में स्थानीय जैन उपासरे में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक महिलाओं और बालिकाओं ने अपने उत्कृष्ट हुनर एवम कौशल के जरिये अपने हाथों पर  बहुत ही खूबसूरत व कलात्मक मेहन्दी रचना की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गौतम भंसाली ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें मुस्कान सेठिया प्रथम, सलौनी सेठिया द्वितीय तथा रेखा छाजेड़ तृतीय स्थान पर रही। इस आयोजन में अनिल धारीवाल, पीयूष धारीवाल, कपिल मालू पवन धारीवाल, विपिन भंसाली, दिनेश सेठिया, हंसराज सिंघवी, महावीर धारीवाल एवम अनेक महिलाएं एवम बालिकाएँ और बच्चे उपस्थित थे। प्रतियोगिता में रीटा महेश्वरी और ज्योति ने निर्णायक की भूमिका अदा की। आज बुधवार को दोपहर में गेंहूँली प्रतियोगिता तथा रात्रि में 8.30 बजे भगवान महावीर स्वामी के जीवन चरित्र से सम्बद्ध क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।