पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एनएसयुआई के राष्ट्रीय सचिव विनोद जाखड़ का जन्म दिन मनाया
jainshilp samachar
जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एनएसयुआई के राष्ट्रीय सचिव विनोद जाखड़ का बाड़मेर की विनोद जाखड़ टीम द्वारा जयपुर में जन्मदिन का कार्यक्रम शानदार तरीके से आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता नखतराज मेघवाल, प्रवीण राज मेघवाल, रुपेश मेघवाल, दिलीप वणल, प्रकाश बालाच, विपुल जोगू, तपेंद्र मेघवाल, हरजी मेघवाल, अरविंद मेघवाल, रेवंत बामणिया, मोहन कोडेचा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से जन्मोत्सव को महेश नगर सामुदायिक भवन में आयोजित किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद जाखड़, महेंद्र खंडेलवाल, देव अमित सिंह, रविंद्र महलावत, प्रदीप यादव, चंद्रवीर चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाड़मेर-जैसलमेर के सैकड़ों युवा पधारें उन सभी का प्रवीण राज मेघवाल और नखत राज मेघवाल ने आभार व्यक्त किया।