बाडमेर के फागलिया क्षेत्र में स्कूल में 600 पौधे लगाए 

बाडमेर के फागलिया क्षेत्र में स्कूल में 600 पौधे लगाए 

बाड़मेर । बाड़मेर जिले के सीमावर्ती फागलिया क्षेत्र में स्कूल में पौधों को लेकर मुहिम चली और देखते ही देखते साठ हजार रुपए एकत्रित हुए जिससे विद्यालय में छह सौ पौधे लग रहे हैं।राउमावि फागलिया में सोमवार को पौधरोपण किया गया। शिक्षकों ने विद्यालय में पौधरोपण को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चला जनसहयोग मांगा। इस पर ग्रामीणों व विद्यार्थियों के सहयोग से 60000 रुपए एकत्रित हुए। जिससे विद्यालय परिसर में 600 पौधे लगाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सोमवार को की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य देवाराम, उपसरपंच जुझार सिंह, शिक्षक वीर सिंह, खुमान सिंह, भंवरलाल, जसवंतसिंह, लाधूराम, वीपी सिंह, भारतराम इत्यादि उपस्थित रहे।फागलिया ग्राम पंचायत पनोरिया स्थित ट्यूबवेल खराब हुए दस दिन बीत चुकें हैं लेकिन अभी तक इसकी सुध नहीं ली गई है। ऐसे में पीने के पानी की समस्या का सामना करना पडऱहा है। ग्रामीण ने बताया कि समस्या समाधान को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पीने के पानी की आपूर्ति को बहाल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में सेड़वा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि यह ट्यूबवेल जल स्वालंबन योजना में बना है जिसकी जवाबदेही पंचायत की बनती है।