परमात्मा की भक्ति के प्रभाव से हमारा जीवन सुखमय बनता है - साध्वी विधुत्प्रभा

कुशल वाटिका में दूसरे दिन श्री कल्याण मन्दिर मंडण महापूजन पार्ट-1 का महापूजन सम्पन्न

अवन्ति पार्श्वनाथ भगवान के महापूजन में भक्ति में झूम उठे श्रद्वालु

आज होंगे भगवान अवन्ति पार्श्वनाथ शिवलिंग में प्रकट

बाड़मेर । बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर स्थित बाड़मेर का हृदय स्थल कुशल वाटिका प्रांगण में 12 सितम्बर से 16 सितम्बर तक पंच दिवसीय महापूजन के कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन श्री कल्याण मन्दिर मंडण महापूजन पार्ट-1 का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका प्रांगण में चातुर्मास में विराजित खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी की अज्ञानुवर्तिनी बहन म.सा. ड़ॉ विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से माताजी म.सा. रत्नमाला श्रीजी व अन्य साधु-साध्वीवृन्द की पावन निश्रा में कुशल वाटिका में 12 सितम्बर से 16 सितम्बर तक पांच दिवसीय महापूजन का आयोजन के दूसरे दिन श्री कल्याण मन्दिर मंडण महापूजन पार्ट-1 महापूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापूजन भगवान अवन्ति पार्श्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष विभिन्न मंत्रोच्चार के माध्यम से आह्वान किया गया तथा जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल आदि के माध्यम से पूजन किया गया। पूजन में विधिकारक अरविन्द भाई इन्दौर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। महापूजन के दूसरे दिन मंगलवार को श्री अवन्ति पार्श्वनाथ भगवान के महापूजन भक्ति के माध्यम से विधिकारक अरविंद भाई इंदौर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से करवाया गया, महापूजन में भक्ति में महिलाओं व पुरुषों सहित लाभार्थी परिवार झूम उठे और आज के पार्ट 1 में भगवान अवन्ति पार्श्वनाथ गर्भ में आये और भगवान के च्वयनकल्याणक महोत्सव झूमते हुए मनाया गया और कल पार्ट.-2 में भगवान अवन्ति पार्श्वनाथ शिवलिंग में प्रकट होंगें। श्री कल्याण मन्दिर मंडण महापूजन पार्ट-1 महापूजन का लाभ बाबूलाल भुरचन्द लूणिया, अहमदाबाद द्वारा लिया गया। साध्वी विधुत्प्रभा श्री ने कहा कि परमात्मा की भक्ति के प्रभाव से हमारा जीवन सुखमय बनता है। यह महापूजन बीजमंत्रों से युक्त है, बीजमंत्रो के उच्चारण से शरीर में ऐसी विशिष्ट ऊर्जा का निर्माण होता है, वही ऊर्जा हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाती है। संसार में हमें सुरज शक्ति व समृद्धि से परिपूर्ण बनाती है। इस बीजमत्रों से युक्त महापूजन में लाभ लेने वाले इस जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं पारिवारिक समस्याओं से मुक्त हो जाता है। इस महापूजन पंचान्हिका महोत्सव में शहर से सैकड़ों की संखया में महिलाओं व पुरूषों ने पहुंच कर कार्यक्रम के चार चान्द लगाये। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि महापूजन कार्यक्रम के समापन के बाद भगवान की आरती का लाभ मांगीलाल रिखबदास वडेरा परिवार बाड़मेर व मंगल दीपक का लाभ मोहनीदेवी पारसमल बोहरा परिवार ने लिया। महापूजन में कुशल वाटिका जाने के लिए एक बस जूना किराडू मार्ग, एक बस आराधना भवन, एक बस विद्यापीठ के पास प्रातः 07.50 बजे की गई है। महापूजन के कार्यक्रम में श्री जिन कुशलसूरी सेवाश्रम ट्रस्ट, कुशल वाटिका, केयुप, केएमपी सहित जैन बन्धुओं ने सेवाएं प्रदान की। इस महापूजन के दिन मुलनायक भगवान की प्रतिमा को रत्नों से जड़ी और सोने जैसी आंगी सजाई गई। इस महापूजन में पूर्व नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन, कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, सहकोषाध्यक्ष जगदीशचन्द बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी पूर्व सभापति, लूणकरण बोथरा, सम्पतराज धारीवाल सनावड़ा, सज्जनराज मेहता, छगनलाल बोथरा, कैलाश धारीवाल, पूर्व सभापति उषा जैन, कैलाश हालावाला, कपिल मालू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
 आज होगा श्री कल्याण मन्दिर मंडण महापूजन पार्ट-2 का आयोजन- कुशल वाटिका मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली व प्रचारमंत्री केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका प्रांगण में पंच दिवसीय महापूजन के तीसरे दिन बुधवार को अवन्ति पार्श्वनाथ भगवान के श्री कल्याण मन्दिर मंडण महापूजन पार्ट-02 का आयोजन होगा, इसी के तहत इस महापूजन में भगवान शिवलिंग में प्रकट होगें। इस महापूजन का लाभ मांगीलाल रिखबदास वडेरा परिवार द्वारा लिया गया है। बाडमेर में पहली बार ऐसे पंच दिवसीय महापूजन का आयोजन ऐतिहासिक किया जा रहा है। महापूजन में सैकडों महिलाएं व पुरूष भाग ले रहे है।

विडियो के लिए क्लिक करे...

https://youtu.be/n1EQ7bhj6_s