बाडमेर से जोगीदास धाम पैदल संघ होंगा रवाना होगा

jainshilp

जैनशिल्प समाचार
बाडमेर । स्थानीय जूना किराडू मार्ग पर श्री माजीसा धाम पर चल रहे नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रा का आयोजन किया गया है और श्री माताराणी भटीयाणी जी चैरिटेबल संस्थान व माजीसा युवा मण्डल के तत्वाधान में एक शाम माँ माजीसा के नामं भव्य रात्रि जागरण का आयोजन शनिवार को रात्रि 08.00 बजे रखा गया था व बाडमेर से जोगीदास धाम  पैदल यात्रा संघ आज 04 अक्टूम्बर आसोज सुदी नवमी को रवाना होगा। श्री माताराणी भटीयाणी जी चैरिटेबल संस्थान के उपाध्यक्ष मुरलीधर संखलेचा  व कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता ने बताया कि श्री माताराणी भटीयाणी जी चैरिटेबल संस्थान व माजीसा युवा मण्डल के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को भव्य रात्रि जागरण व 04 अक्टूबर मंगलवार को पैदल यात्रा संघ प्रातः 6 बजे जूना किराडू मार्ग से रवाना होगा।    
तेजमालता ने बताया कि रात्रि जागरण व पैदल संघ को लेकर सभी कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए है।

श्रीमाजीसा धाम पर नवरात्रा में हो रही आराधना और रात्रि में होता है भक्ति संघ्या का आयोजन

श्री माताराणी भटीयाणी  जी चैरिटेबल संस्थान के दिनेश सिंघवी ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के दौरान श्री माजीसा धाम प्रांगण में नौ दिन माजीसा मां की आराधना का कार्यक्रम पण्डित चम्पालाल दाधीच के सानिध्य में गणपति पूजा, नवग्रह पूजा, सोडस मात्रिका, अष्टदल, गौरी तिलक वास्तु, सवो़त्रभद्र, योगिनी, क्षेत्रपाल, द्वादश गणेश, 125000 अर्गला मंत्र, 125000 बीज मंत्र, शतचण्डी पाठ, दुर्गा सप्तमी पाठ का आयोजन, प्रतिदिन सुबह व शाम महाआरती, प्रसादी व दिन में यज्ञ व पूजन का कार्यक्रम और रात्रि में नौ दिन तक प्रतिदिन नूतन कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं द्वारा डांण्डिया रास का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। होमाष्ठमी को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। नवरात्रि को लेकर श्री माजीसा धाम को भव्य टेण्ट की गुफा के रूप में माताजी की सजी प्रतिमा को रोशनी से सजाया गया है। दुर्गाष्ठमी को शतचण्डी यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ आहुंतियां दी जायेगी।
श्रीश्रीमाल ने बताया कि शनिवार को जूना किराडू मार्ग परं एक शाम माँ माजीसा के नाम भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था। रात्रि जागरण में जसोल के सुप्रसिद्व भजन गायक अशोक प्रजापत एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की रमझट जमायी।
श्री माताराणी भटीयाणी जी चैरिटेबल संस्थान के हुक्मीचंद लूणिया ने बताया कि 04 अक्टूम्बर मंगलवार आसोज सुदी नवमी को  पैदल यात्रा संघ  प्रातः 6.00 बजे जूना किराडू मार्ग से  रवाना होगा जो हरसाणी फाटा, भाडखा, शिव, नेगरडा, तेजमालता होता हुए आसोज सुदी 13 को माता राणी भटीयाणी जी की जन्म स्थली जोगीदास घाम पहुंचेगा।  उन्होने बताया कि संघ दर्शन करने के बाद रात्रि में जोगीदास धाम में भव्य रात्रि जागरण व मेले का आयोजन होगा।