प्रतिष्ठान बंद रखकर विभिन्न प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
जैनशिल्प समाचार, सिवाना :- ब्लॉक ई मित्र संघ सिवाना ने गुरुवार को
जैनशिल्प समाचार, सिवाना :- ब्लॉक ई मित्र संघ सिवाना ने गुरुवार को अपने अपने ई मित्र के प्रतिष्ठान बंद रखकर विभिन्न प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाने को लेकर सिवाना विकास अधिकारी व तहसीलदार व प्रधान के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आवेदन में ओरिजिनल दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने की अनिवार्यता समाप्त की जाए व केवल ऑनलाइन सत्यापित एवं स्वप्रमाणित फोटो प्रतिलिपि के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। उक्त समस्या के बारे में कार्यालय को कई बार अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है उक्त समस्या जस की तस बनी हुई है जाति प्रणाम पत्र मूल निवास एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों के आवेदन 3 से 4 सप्ताह तक पेंडिंग रहते हैं जिससे आवेदकों के साथ ई-मित्र संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इन आवेदनों को अधिकतम 7 दिन के भीतर किया जाए किसी व्यक्ति विशेष के आवेदन को पहले जारी करने के लिए अन्य आवेदनों को लंबित कर दिया जाता है जो महीनो तक निपटाया नहीं जाता है सभी आवेदनों को अधिकतम 7 दिन के भीतर किए जाए। ज्ञापन में बताया कि राशन कार्ड आवेदन की दिनांक के सात दिवस के भीतर ही राशन कार्ड आवेदन का निस्तारण किया जाए व पूर्णतया सही आवेदन को भी सेंट बैक करके 50 रुपये के स्टांप मांग की जा रही है जो कि सीधी ई मित्र संचालक से रिश्वत मांगने जैसा है यदि आवश्यक हो तो स्टांप की मांग न करके केवल स्वप्रमाणित शपथ पत्र के आधार पर आवेदन का निस्तारण किया जाए ज्ञापन में बताया की पेंशन के आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया समाप्त करके केवल ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही जारी किया जाए व ईडब्ल्यूएस के आवेदन में पटवारी द्वारा प्रमाणित नकल की अनिवार्यता समाप्त करने सहित विभिन्न विभिन्न मांगों का निस्तारण करने की मांग की जिस पर सिवाना तहसीलदार सिवाना विकास अधिकारी व सिवाना प्रधान ने उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया।