अनूसूचित जाति जन जाति एकता मंच बाड़मेर ने दबंगों के अत्याचारों से परेशान होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बाड़मेर लोकबंधु को ज्ञापन दिया

JAINSHILP SAMACHAR

अनूसूचित जाति जन जाति एकता मंच बाड़मेर ने दबंगों के अत्याचारों से परेशान होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बाड़मेर लोकबंधु को ज्ञापन दिया

अनूसूचित जाति जन जाति एकता मंच बाड़मेर ने दबंगों के अत्याचारों से परेशान होकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बाड़मेर लोकबंधु को ज्ञापन देकर मारूड़ी गांव के दलितों की जान माल की सुरक्षा की मांग की है। 

एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि बाड़मेर तहसील के मारूडी गांव में दबंगों द्वारा चार दिन में लगातार दो वारदाते कर अनुसूचित जाति कमजोर वर्ग के लोगो पर जुल्म ढाए है इन किए गए अत्याचारों के मुकदमे पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर और पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में दर्ज जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को बताया कि बाड़मेर जिलामुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर इस गांव में आज भी अनुसूचित जाति परिवारों को गुलामी की जिंदगी जीनी पड़ती है अनुसूचित जाति के लोगो को खुद के घर के आगे लकड़ी की बेंच पर बैठने, चश्मा पहिनने पर दबंगों ने रोक लगा रखी है कानून को दबंगों ने मारूड़ी में बंधक बनाकर सामंती राज कायम कर दिया है मारूडी गांव के दबंगों ने दलित युवकों का पीछा कर बाड़मेर शहर में हमला कर हाथ तोड़ दिया और घायल कर दिया और गांव में दबंग शराब पीकर ट्रक चालक रूपसिंह ने अनुसूचित जाति के युवक की कार को टक्कर मारकर क्षति पहुंचाई उसके बाद दबंगों ने मोटर साईकिलो पर अनुसूचित जाति की बस्तियों में तेज रफ्तार से चलाकर दहशत फैलाकर घरों बाहर आने की धमकियां दी इतने पर भी नहीं माने और अनुसूचित जाति के पूजास्थलों पर महाराणा प्रताप का नाम लिखा और अनुसूचित जाति के जमीनों पर राजपूत समाज लिखकर धार्मिक स्थल और जमीन हड़पने का प्लान बनाया है।

संयोजक बडेरा ने कहा कि हमें लाठीतंत्र में नहीं लोकतंत्र में विश्वास है पुलिस के अधिकारी निष्पक्ष जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जरूर करेंगे आज मारूड़ी में दहशत है महिलाओं और बच्चों और दलित युवाओं और बुजर्गों में खौफ का साया मंडरा रहा है इसलिए प्रशासन पुलिस चौकी लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे बडेरा ने कहा कुछ लोग मूंछ वाली बात डालकर इस मामले को बेवजह तूल देना चाहते जो गलत है इसके बावजूद भी दलितों पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच आंदोलन करेगा ।

ज्ञापन देने के दौरान एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, ठेकेदार करनाराम, एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल, जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया, मारूडी के किशन लाल पातलिया, हेमंत, मोहन लाल, पारस धंधे, जयराम, बाबूलाल, भंवरलाल खोरवाल, छात्र संघ अध्यक्ष छगन मेघवाल, विकी मन्सूरिया, पूर्व पार्षद सोहनलाल मंसूरिया, अशोक कुमार बृजवाल आदि मौजूद रहे ।