लोन्ढरे गांव में  अंखड हरीनाम श्रीमद भागवत कथा एवं गंथ्र राज ज्ञानेश्वरी पारायण का समापन

shrimad bhagwat

लोन्ढरे गांव में  अंखड हरीनाम श्रीमद भागवत कथा एवं गंथ्र राज ज्ञानेश्वरी पारायण का समापन

जैनशिल्प समाचार
सुनील वारूडे द्वारा

नंदुरबार जिले के शहादा तहसील स्थित लोन्ढरे  गांव में 15 फरवरी से 22 फरवरी तक अंखड हरीनाम श्रीमद भागवत कथा एवं गंथ्र राज ज्ञानेश्वरी पारायण  का आयोजन किया गया था! कथा एवं गंथ्र राज ज्ञानेश्वरी पारायण के  अंतिम दिन हजारों भक्तजनों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। बता दे की वैकुण्ठवासी संत मंगलनाथ महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर पिछले 26 साल से अंखड हरीनाम श्रीमद  भागवत कथा एवं गंथ्र राज ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन किया जाता है। इस साल भी यह आयोजन  एवं कार्यक्रम बडे हि हर्षोउल्हास  के साथ मनाया गया। कथा एवं गंथ्र राज ज्ञानेश्वरी पारायण के आयोजक लोन्ढरे गांव के समस्त   निवासी एवं हेमराज निझरे ने अपनें स्वर्गीय पिता शंकर डीगंबर निझरे तथा माता हौसाबाई शंकर निझरे की कृपा आशीर्वाद  से यह कार्यक्रम आयोजित किया और महाप्रसादी का आयोजन प्रमोद वारूडे ने अपनें पिता स्वर्गीय निम्बा बाबुराव वारूडे के कृपा आशीर्वाद से एवं गोरख अहिरे ने अपनें स्वर्गीय पिता चिन्तामन जंगलू अहिरे के कृपा आशीर्वाद से किया! पूरे सप्ताह के आयोजन में भावताचार्य ह,भ,प, जीवरामजी महाराज सूर्यवंशी (कापडने गांव) ने भक्तजनों को कथा का रसपान कराया! महाप्रसादी का लाभ हजारों महीला-पुरूष भक्तो ने लिया।