"सथवारो राधेश्याम को" की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट का आयोजन
sathvaro
जैनशिल्प समाचार, सूरत
एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा राधा-कृष्ण लीला पर आधारित कार्यक्रम "सथवारो राधेश्याम को" का भव्य आयोजन रविवार को शाम सात बजे से पाल स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में किया गया। आयोजन की शुरुआत में वनवासी कथाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति हुई एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
उसके पश्चात गणेशजी की और लक्ष्मीनारायण भगवान की झांकी दिखाई गई। आयोजन में राधा कृष्ण प्रेमियों के लिए राधा कृष्ण पर आधारित गीत, संगीत एवं नृत्य के मिश्रण की शानदार प्रस्तुति 40 से अधिक कलाकारों द्वारा दी गई। गाने, प्रदर्शन और कलात्मक रचनाएँ इतनी उत्कृष्टता से प्रस्तुत की गई कि सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का समापन श्रीनाथजी की भव्य जीवंत झाँकी से हुआ। कार्यक्रम के बीच बीच में मंच द्वारा श्रीकृष्ण से सीख लेकर जीवन जीने की कला के गुर सिखाए एवं उनके जीवन चरित्र, लीला का वर्णन किया गया। आयोजन में एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा वनवासी लोगों के उत्थान में सहभागी बने दानदाताओं का सम्मान भी किया गया।
आयोजन में ट्रस्ट के जयप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद कंसल, ओमप्रकाश सतनालीवाला, सोनू अग्रवाल, मुंबई से श्रीनारायण अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अनूप हिम्मतसिंगका, अर्चना हिम्मतसिंगका, अरुण पाटोदिया, राजेश खेडिया, केदारनाथ अग्रवाल, अंकुर बिजाका, मंजु मित्तल, कुसुम सराफ और कांता सोनी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।