कैलाश लोहिया का सूरत आगमन पर किया भव्य स्वागत

LOHIYA SAMMAN

कैलाश लोहिया का सूरत आगमन पर किया भव्य स्वागत

जैनशिल्प समाचार, सूरत

लोहिया ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज, गुवाहाटी के वरिष्ठ उद्योगपति कैलाश लोहिया के सूरत आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन पैलेस, सिटी लाइट के बोर्ड रूम पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अलावा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लोहिया ने अपने संबोधन में व्यवसाय जगत से जुड़े महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि एक सफल व्यवसाय के लिए निरंतर प्रयास और डाइवर्सिफिकेशन बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने टाटा ग्रुप से मिली सीख को साझा करते हुए कहा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा नए अवसरों की तलाश में आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट सहित  विभिन्न सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।