खेडी खेडगांव खुर्द के सरपंच पद पर आबा साहेब रावते निर्विरोध बने सरपंच

Khedgav-01-06-10

खेडी खेडगांव खुर्द के सरपंच पद पर आबा साहेब रावते निर्विरोध बने सरपंच

जैनशिल्प समाचार, सूरत
जलगांव जिले के चालीसगांव तहसील स्थित खेडी खेडगांव खुर्द निवासी आबा साहेब रावते ने हाल ही में गांव के लोगों का विश्वास संपादन करते हुए गांव की ग्राम पंचायत चुनाव में निर्विरोध सरपंचपद हांसिल कर एक इतिहास रचा है। धनगर समाज के आये आबा साहेब रावते को बचपन से ही लोगों की सेवा तथा गांव का भला हो इस तरह की सोच रखने का जज्बा था। उनका यह जज्बा धीरे धीरे छोटी छोटी समाज सेवा से लेकर बडी समाज सेवा में तब्दिल हो गई। गांव में किसी पर भी कोई मुसीबत आए तो वह दिन-रात का विचार किए बिना ही लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते है। उनकी इसी मानवतावादी कार्य प्रणाली को देखते हुए गांव के लोगों ने उन्हें सरआंखो पर बिठाकर खेडी खेडगांव खुर्द की ग्राम पंचायत में निर्विरोध सरपंच बनाने का फैसला लेकर उन्हें सरपंच के पद पर आसीन किया है। उनकी यह स्थिति देखकर सूरत के पत्रकार भरत माली ने उन्हें शुभ कामनाएं देते हुए हार्दिक बधाई दी है। भरत माली ने आबा साहेब रावते से  यह उम्मीद लगाई है कि आगे भी वह लोगों की समाज सेवा के लिए अपना तन-मन झोंक सके।