कहाटूळ गांव में स्थित आनंद विद्या मंदिर में गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित हुआ 

sunil varude-01

कहाटूळ गांव में स्थित आनंद विद्या मंदिर में गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित हुआ 

जैनशिल्प समाचार, सूरत
सुनिल वारूडे
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के कहाटूळ गांव में स्थित आनंद विद्या मंदिर में वर्ष 1991 में 10 वी कक्षा में अध्ययन करनें वाले छात्र-छात्राओं को एक बार इकठ्ठा करनें के लिए स्कुल में गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं को उनके परिजनों के साथ आमंत्रित किया गया होंने से बहुत सारे उस वक्त के सहपाठी एक छत के नीचे आकर एक दुसरे के परिवार के साथ मौजूद रहें! करीब 32 साल पहलें 10 वी कक्षा में अध्ययन करनें वाले छात्र इतनें सालों बाद फिर से उसी स्कुल में मिलनें से एक अलग ही रोचक दुनिया में आ गए है ऐसी कुछ अनुभूति छात्र-छात्राओं को लग रहीं थीं! गेट टू गेदर कार्यक्रम के चलतें उस वक्त के शिक्षकों को खास तौर पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया! कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभीने सपरिवार सुरुचि भोजन का लुत्फ उठाते हुए  स्कुल के दिनों की पुरानी यादों को ताज़ा किया!