भारतीय बौद्ध समाज विकास परिषद ने संकल्प दिन मनाया

भारतीय बौद्ध समाज विकास परिषद ने संकल्प दिन मनाया

जैनशिल्प समाचार, सूरत । संकल्प भूमि वडोदरा कमिटी द्वारा ओ.एन.जी.सी. एस.सी, एस.टी., ओ.बी.सी., वेल्फेयर एसोसिएशन चेयरमैन कुनाल देश भ्रतार को संविधान पुस्तक देकर  सन्मानीत किया गया ।
भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने 23 सटेम्बर 1917 में गुजरात के वडोदरा शहर के सयाजीबाग में  104 साल पहले संकल्प लिया था कि शोषित पीड़ित, समाज को स्वमान की जिंदगी देने के लिए एवं उनके हक अधिकार, समानता दिलवाने का संकल्प बाबा साहब आम्बेडकर ने किया उसी के दोलत आज शोषित पीड़ित समाज स्वमान से जी रहा है उस पावन भूमि पर हर साल भारत देश के मानवतावादी, आम्बेडकरवादी वडोदरा संकल्प भूमि जाकर बाबा साहेब को पुष्पाजंली अर्पण कर के  अभिवादन करते हैं सूरत शहर से   ओ,एन.जी.सी. एसी. एस.टी. ओ.बी.सी. वेल्फेयर एसोसिएशन चेयरमैन कुनाल देश भ्रतार वडोदरा संकल्प भूमि ट्रस्ट के सेकटरी टी.आर. भास्कर के हस्तक संविधान पुस्तक भेट देकर सन्मानीत किया गया, ईस,अवसर पर प्रबुद्ध बुद्ध विहार वडोद भेस्तान के अध्यक्ष लालबहादुर गोतम, करुणा शांति महा बुद्ध विहार कोसाड के अध्यक्ष दिलीप के सिरसाठ, पूजनीय भन्ते धम्म रक्षित, भन्ते विनयबोधी, अन्य भीमसैनिक उपस्थिति रहे। फाउंडर अध्यक्ष  - आर .के .सिंह, अध्यक्ष-  टी. डी .वनकर, संरक्षक- अनिल प्रथम आईपीएस डीजीपी गुजरात पुलिस क्राईम एन्ड सीआईडी,  संरक्षक- टी. आर. परमार सेवानिवृत्त,  एच .आर .सिंह महासचिव (वित्त) टी.आर.भास्कर सचिव।