जयपुर से दिल्ली और दक्षिण तक की 6 फ्लाइट रद्द होने से 7 दिन तक रहेगी यात्रियों को परेशानी

yatri

जयपुर से दिल्ली और दक्षिण तक की 6 फ्लाइट रद्द होने से 7 दिन तक रहेगी यात्रियों को परेशानी

जयपुर: जयपुर-दिल्ली, बेंगलुरु-हैदराबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए चिंता बढ गई है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को आगामी 7 दिन के लिए परेशानी उठानी पडेगी क्योंकि जयपुर से दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चलने वाली एयर इंडिया की 6 फ्लाइट आगामी 7 दिन के लिए रद्द कर दी गई है। एयर इंडिया के कर्मचारी बुधवार को अचानक एक साथ छुट्टी पर चले जाने से यह परेशानी का सामना करना पडेगा। क्रू मेंबर, पायलट और अन्य कर्मचारी नहीं होने से एयर इंडिया को फ्लाइट रद्द करनी पड़ी है।
सूत्रो के मुताबिक एयर इंडिया के 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने बुधवार 8 मई को सुबह अचानक छुट्टियां ले ली। इन कर्मचारियों ने बीमार होने का कारण बताकर कार्य करने में असमर्थता जताई और आगामी 7 दिन के लिए छुट्टी पर चले गए। रद्द हुई फ्लाइट्स का किराया एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को रिफंड किया जा रहा है। ताकि बेवजह हंगामा होने से बचा जा सके। अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशान हो गए है।