एकल अभियान खेलकूद महोत्सव 2022 गुजरात संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न

Ekal abhiyan

एकल अभियान खेलकूद महोत्सव 2022 गुजरात संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न

Jainshilp Samachar 

एकल वनबंधु परिषद सूरत चैप्टर एवं ताप्ती वैली एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुजरात संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में आज 6 से 9 और 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 288 वनवासी बच्चों ने कबड्डी, कुश्ती, लंबी कूद, ऊंची कूद के साथ दौड़ मुकाबलों में जोश व जज्बा दिखाया। गुजरात संभाग के 9 जिलों की प्रतियोगिताओं में डांग जिले के खिलाड़ी अव्वल रहे।

 समापन सत्र के मुख्य अतिथि वीर नर्मदा साऊथ गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. किशोरसिंह चावड़ा ने खेल समारोह समापन की घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय भविष्य बताया और अपनी प्रतिभा को निखार कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की शुभकामनाएं दी। अतिथि विशेष नरेश भाई पटेल एवं सुभाष अग्रवाल ने एकल कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एकल से जुड़कर गर्व की अनुभूति हो रही है। विद्याकर बंसल, विनोद अग्रवाल, श्याम गर्ग, सुरेश अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत - सम्मान किया।

 मंत्री श्रीनारायण पेड़ीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सभी प्रतियोगियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेता खिलाड़ी जनवरी 2023 में लखनऊ में संपन्न होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।