भीम संकल्प दिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा वडोदरा के सयाजी बाग में कार्यक्रम

jainshilp samachar

भीम संकल्प दिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा वडोदरा के सयाजी बाग में कार्यक्रम
भीम संकल्प दिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा वडोदरा के सयाजी बाग में कार्यक्रम

वडोदरा । वडोदरा में आने वाले सयाजी बाग में 23 सितम्बर को भीम संकल्प दिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इसकी जानकारी नवसारी जिला बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष रमेशभाई एल. पटेल ने दी। 
उन्होंने अधिक बताया कि आदिवासी समाज का प्रतिक सिर पर पघडी बांधना यानि साफा बांधना यह जय जौहार सूत्र को उजागर करता है जो आज बहुजन समाज पार्टी गुजरात प्रदेश द्वारा वडोदरा के सयाजी बाग में बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा 23वीं सितम्बर, 1917 को वडोदरा में जहां वडोदरा स्टेट के राजा सयाजीराव गायकवाड के साथ हुए करार के तहत नौकरी करने आए किन्तु जातिवाद के शिकार होने के कारण वडोदरा में एक मकान भी किराये से प्राप्त नहीं कर पाए। जिस कारण नौकरी छोडकर जाने के पहले ट्रेन 4 घण्टे देर चलती होने के कारण सयाजी बाग में गए थे और वहां गहन चिंतन में डूब गए, उस समय सयाजी बाग में ही एक पेड के नीचे बैठकर संकल्प लिया कि मैं जब तक हमारा शोषित, पीडित, वंचित समाज को हक और अधिकार नहीं दिलाऊंगा तब तक शांति से नहीं बैठूंगा। इस दिन को भीम संकल्प दिन के रूप में मनाया जाता है। 
वडोदरा में आने वाले सयाजी बाग में संकल्प भूमि के रूप में आज हर साल मनाया जाता है। जहां आज से 105 वर्ष पूर्व उन्होंने संकल्प लिया था। इस अवसर पर संकल्प दिवस समारोह बहुजन समाज पार्टी गुजरात प्रदेश द्वारा वडोदरा में सयाजी बाग के गेट क्रमांक 3 पर रखा गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी दिल्ली के प्रभारी सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सीमा कुशवाहा जिन्होंने दिल्ली के निर्भया मामले में 4 अपराधियों को फांसी दिलाने वाली व मनीषा वाल्मीकि मामले में भी अपराधी को सजा दिलाने वाली और गुजरात के प्रभारी व पूर्व उत्तर प्रदेश के एम.एल.सी. और जेल विभाग के 4 बार मंत्री रहने वाले धरमवीर अशोक खास उपस्थित थे।