अबरामा में आने वाली भूमि पर अवैध कब्जा, दिया ज्ञापन

jainshilp samachar

सूरत । सूरत शहर के कामरेज क्षेत्र में आने वाले अबरामा के खाडी फलिया निवासी भानुबेन की भूमि पर अवैध कब्जा कर लालु भरवाड ने अवैध निर्माण कर दिया। इस जगह पर बिना परमिशन दो माले की मंजिल खडी कर दी है। इस संदर्भ में भानुबहन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध व्यक्त किया। 
ज्ञापन में बताया गया है कि कामरेज के अबरामा के खाडी फलिया में भानुबेन मगनभाई आहीर रहते हैं, उन्होंने ज्ञापन देकर बताया है कि हमारी आहिर फलिया के बगल में हलपति वास में रहते भीखाभाई जगुभाई राठोड की भूमि 73/एए की भूमि होने के बावजुद लालु भरवाड नामक व्यक्ति ने उस पर अवैध दो मंजिल निर्माण बनाया है इसे दूर किया जाए। इस निर्माण की वजह से पशुओं के ग्रास को नुकसान हो रहा है। करीब डेढ लाख का नुकसान हुआ है। इस निर्माण करने के साथ अबरामा ग्राम पंचायत के सरपंच की मिलीभगत है कि क्या इस संदर्भ में जांच की जाए। बनाए गए अवैध निर्माण में मटिरियल भी हल्की गुणवत्ता वाला है, यह धराशायी हो सकता है इस संदर्भ में जांच की जाए। इस मकान में कोई भी असामाजिक गतिविधियां की जाएंगी तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। हमने कई बार आपकी कचहरी और इत्यादी स्थानीक अधिकारियों को लिखीत अर्जी दी है, किन्तु फिर भी कामरेज पुलिस थाने में बुलाकर केवल निवेदन लिखवाकर मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है, जबकि सामने वाले को एक भी बार बुलाया नहीं गया। इस संदर्भ में गहन जांच कर कार्रवाई की जाने की मांग की है।