सांई बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले बाबा ने भीमरत्न महाबुद्ध विहार में दिया सहयोग
अमरोली स्थित दंत का क्लिनिक चलाने वाले और सांई बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले भक्त ने कोसाड आवास स्थित भीमरत्न महाबुद्ध विहार के नव निर्माण के लिए 3600 रूपये भेट कर सहयोग दिया।
भीमरत्न महाबुद्ध विहार के अध्यक्ष रतन जी ने बताया कि महा बुद्ध विहार के लिए दान कितना भी कम हो लेकिन वह हमारे लिए लाखों रुपये समान है क्योंकि ताओ नामक एक छोटी सी लडकी के दान का अनादर कर देने के बाद जब बुद्ध की प्रतिमा बनाई जाती थी तो उस वक्त जो हास्य बुद्ध की प्रतिमा में आना चाहिए वह नहीं आ रहा था। इसलिए भीख्खुओं को पूछने पर उन्होंने बताया कि एक ताओ नामक लडकी थी उसने अपने पैर के बूट में रखा सिक्का दिया किन्तु वह हमने दान में नहीं लिया था। उस दौरान तत्काल उस लडकी के पास सभी भीख्खुओं को भेजा गया और उस लडकी का दान स्वीकार कर जब बुद्ध की प्रतिमा बनाई गई तो उस प्रतिमा में करुणा स्पष्ट दिखाई देने लगी और हास्य दिखाई देने लगा। इसलिए दान कितना भी छोटा हो उसका मूल्य करना जरूरी है। और जिसके पास कुछ भी नहीं है किन्तु फिर भी कुछ दान देता है तो उसका महत्व अधिक होता है।