नवसारी जिले के वांसीबोरसी में 44,216 रूपये के विकास कामों का लोकार्पण मोदी के हाथों

modi vansiborsi

नवसारी जिले के वांसीबोरसी में 44,216 रूपये के विकास कामों का लोकार्पण मोदी के हाथों

जैनशिल्प समाचार, सूरत
नवसारी जिले के जलालपोर तहसिल के वांसीबोरसी में राज्य के दक्षिण जोन के विभिन्न जिलाओं में जन सुविधा व सुखाकारी बढाते हुए 44,216 करोड के विकास कामों का लोकार्पण मोदी के हाथो किया गया। 
प्रधानमंत्री मोदी ने 22,500 करोड रुपये से अधिक लागत से काकरापार एटोमिक पावर प्रोजेक्ट के 3 युनिट और 4 का लोकार्पण, नेशनल हाईवे ओथोरिटी ओफ ईन्डिया के 10,000 करोड रुपयों से अधिक काम, मार्ग और मकान विभाग के 2000 करोड के विकास काम, भारतीय रेलवे के रूपये 1,100 करोड का का काम, सूरत मनपा, सुडा और ड्रीम सिटी के 5,000 करोड से अधिक काम, उर्जा व पेट्रोकेमिकल्स विभाग के रू.500 करोड के काम, जल संपत्ति विभाग के 300 करोड काम, विज्ञान व टेक्नोलोजी विभाग के 100 करोड, जल आपूर्ति विभाग के 500 करोड, आदिजाति विकास विभाग के 100 करोड, श्रम, कौशल्य विकास व रोजगार विभाग के 75 करोड, गृह विभाग के 200 करोड, शहर विकास और शहरी गृह निर्माण विभाग के 900 करोड, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के 400 करोड से अधिक काम समेत टोटल 44,216 रुपयों की लागत से विकास कामों का लोकार्पण व खातमुहूर्त किया। पी.एम. मोदी ने नवसारी के जलालपोर तहसिल के वांसीबोरसी में निर्माण हुए पीएम मित्र (मेगा टेक्सटाईल पार्क) का कार्य का आरंभ भी करवाया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रेलवे और टेक्सटाईल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, उद्योग मंत्रि बलवंतसिंह राजपूत, वित्त, उर्जा मंत्री कनुभाई देसाई, आदिजाति विकास और शिक्षामंत्री डो. कुबेरभाई डींडोर, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, वन व पर्यावरण राज्यमंत्री मुकेशभाई पटेल, आदिजाति विकास राज्यमंत्री कुंवरजीभाई हळपति, शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुलभाई पानसेरिया, सांसद के. सी. पटेल और प्रभु वसावा, नवसारी जिला पंचायत अध्यक्ष परेशभाई देसाई, सूरत जिला पंचायत अध्यक्ष भाविनी पटेल, सूरत के मेयर दक्षेश मेवाणी, जिला संगठन अध्यक्ष भूराभाई शाह, विधायकों, शहेरी विकास विभाग के अग्रसचिव अश्विनी कुमार, नवसारी जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे, जिला विकास अधिकारी पुष्पलता, सूरत म्युनि. आयुक्त शालिनी अग्रवाल, जिला पंचायत के सदस्यों, पदाधिकारियों, सूरत मनपा के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में नागरिक व ग्रामजन उपस्थित थे।