भावी पीढ़ी में संस्कार सिंचन का कार्य करते है ऐसे आयोजन: राजेश भारूका। 

Rajesh bharuka

भावी पीढ़ी में संस्कार सिंचन का कार्य करते है ऐसे आयोजन: राजेश भारूका। 

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन सूरत द्वारा कर्म योगी शाखा ,केनाल रोड़ वेसु में पुलवामा दिवस पर देश के लिए शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। एवं मां सरस्वती की पुजा की।इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने कहा की 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादीयों के आत्मघाती हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। आंतकवादियों के इस बर्बर हमले से पूरे देश के अंदर जबरदस्त विरोध का माहौल था और इसके 12 दिन बाद ही हमारे देश के वीर जवानों ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके पुलवामा के जिम्मेदार आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को मार गिराया एवं पुलवामा हमले का बदला लिया। ऐसे हमारे देश के वीर जवानों को हम शत शत नमन करते हैं एवं वीर शहीदों की शहादत पर को अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करते है। आगे उन्होंने  कहा की अग्रवाल संगठन समाज के देश के वीर शहीदों एवम महापुरुषों के  पर्व पर ऐसे आयोजन करता रहेगा एवं आने वाली हमारी पीढ़ी को इन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए ।इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल , कोषाध्यक्ष शैलजा संघवी, महामंत्री कविता अग्रवाल, कर्म योगी शाखा के मनोज  शर्मा ,राष्ट्रिय सेविका समिति की बहनों सहित अन्य उपस्थित सभी लोगो ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।