सोशल शार्क टैंक में प्रस्तुत हुए नये सामाजिक आइडिया
social shark tank
"आहुति" नाट्य मंचन में दर्शक हुआ भाव विभोर
सूरत, अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा रविवार को जयंती महोत्सव में सोशल शार्क टैंक एवं "आहुति" नाटक का आयोजन किया गया। सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस में दोपहर दो बजे से सोशल शार्क टैंक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न टीमों ने अपने इनोवेटिव आइडियाज़ प्रस्तुत किए, जिनका मकसद समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था। शाम साढ़े सात बजे से "आहुति" नाटक का मंचन किया गया। नाटक में बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए, और उन्हें केवल स्कूल एवं कॉलेजों में रैंक और अंकों के पीछे भागने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए का शक्तिशाली सामाजिक संदेश दिया गया। आयोजन में ट्रस्ट के पदाधिकारी, युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।